Loading...
अभी-अभी:

विख्यात कथावाचक मोरारी बापू पर एफआईआर दर्ज

image

Jun 8, 2020

विख्यात कथावाचक मोरारी बापू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राजधानी जयपुर के कालवाड़ पुलिस थाने में एक संत सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज नामक शख्स ने मोरारी बापू पर भगवान श्री कृष्ण पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में यादव समाज की ओर से मोरारी बापू के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है।

रामकथा सुनाने के दौरान की आपत्तिजनक टिप्पणी
सौरभ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कथावाचक मोरारी बापू ने अपनी उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर स्थित आदि शक्ति पीठ में रामकथा सुनाने के दौरान भगवान श्री कृष्ण और भगवान बलदाऊ को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जिसके लिए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद यादव समाज में भी आक्रोश नज़र आ रहा है। यदुवंशी समाज की ओर से भी देश के विभिन्न हिस्सों में मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा अखिल भारतीय यादव महासभा ने भी कोतवाली सहपऊ में मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत दर्ज 
जिस व्यक्ति ने जयपुर में कालवाड़ थाने में मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वह अपने आप को स्वयं आचार्य कहता है। उसका नाम राधवेंद्र आचार्य सौरभ महाराज है। वह आपने आप को रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम का पीठाधीश्वर बताता है। बता दें इस व्यक्ति ने सोमवार को मोरारी बापू के खिलाफ प्रेस वार्ता करने की भी बात कही है।