Loading...
अभी-अभी:

मजनूं टीला गुरुद्वारा प्रबंधन पर एफआईआर, डीएसजीएमसी ने जताया दुख

image

Apr 3, 2020

मजनू का टीला में गुरुद्वारा प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस पर दुख जताया है. कमेटी ने कहा है कि वो रोजाना लाखों लोगों की सेवा कर रहे हैं, अब भी नेहरू विहार में लोगों को तीनों टाइम का खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. हालांकि इसके बावजूद ये कार्रवाई कुछ अधिकारियों को बचाना के लिए की गई है. गुरुवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पूरे मामले में समय से सरकार को इन लोगों के इकट्ठा होने के विषय में बताया गया था. इससे अलग गुरुद्वारे में भी इन्हें किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर की तरह ही रखा जा रहा था. इन्हें एक बड़ा हॉल दिया गया था और सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.

सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने कुछ अधिकारियों को बचाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज कराई है जो कि बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी दिल्ली भर में लोगों की सेवा कर रही है. अभी जिन लोगों को मजनू का टीला गुरुद्वारा से निकालकर स्कूल में भेजा गया है, उनके खाने-पीने का पूरा इंतजाम कमेटी देख रही है. इसके बाद भी कमेटी पर ऐसी कार्रवाई गलत है. बताते चलें कि बीते दिन मजनू का टीला गुरुद्वारे में मौजूद 200 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया था. ये लोग अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे जो गुरुद्वारे में रह रहे थे. मामले में गुरुद्वारा प्रबंधन पर महामारी के वक्त लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.