Loading...
अभी-अभी:

एक बड़े ड्रामे का हुआ अंत, पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ़्तार

image

Aug 21, 2019

सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार के आरोप में उनके घर से हिरासत में लिया है। वहां से उन्हें फिर सीबीआई मुख्यालय लाया। उसके बाद सीबीआई ने चिदंबरम को आधिकारिक तौर पर गिरफ़्तार कर लिया। आज उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। चिदंबरम पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं जिन्हें वो ख़ारिज करते रहे हैं। इससे कुछ देर पहले पी चिदंबरम ने कांग्रेस के दफ़्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो क़ानून से भाग नहीं रहे हैं, बल्कि क़ानून की शरण में गए हैं। हाई कोर्ट से अग्रिम ज़मानत रद्द होने के बाद पी चिदंबरम पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी थी।

पूरा मामला आईएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूरा मामला आईएनएक्स मीडिया घोटाले से जुड़ा हुआ है। इसमें 15 मई 2017 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस केस में आइएनएक्‍स मीडिया को सन 2007 में गलत तरीके से विदेशी निवेश की मंजूरी देने का है। पी चिदंबरम के वित्‍त मंत्री रहते हुए आइएनएक्‍स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी मिली थी। जिस आइएनएक्‍स कंपनी के लिए विदेशी निवेश मंजूर किया गया था उसकी सहयोगी कंपनी चिदंबरम के बेटे की थी। आरोप हैं कि कार्ती चिदंबरम ने अपने पिता के वित्‍त मंत्री होने का फायदा उठाया और गैरकानूनी निवेश को भी मंजूरी दिला दी। मामले में पी चिदंबरम और कार्ती चिदंबरम दोनों ही आरोपी हैं। 

चिदंबरम आईएनएक्‍स मीडिया और एयरसेल मेक्‍सेस दोनों मामलों में फंसे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आइएनएक्‍स को टीवी न्‍यूज में विदेशी निवेश के लिए केवल चार करोड़ 62 लाख रुपये की मंजूरी मिली थी लेकिन कथित हेराफेरी के जरिये करीब 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश लाया गया। आरोप यह भी हैं कि अवैध तरीके से लाई गई रकम को गलत तरीके से दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर किया गया। चिदंबरम आईएनएक्‍स मीडिया और एयरसेल मेक्‍सेस दोनों मामलों में फंसे हैं। चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती से पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई उनकी हिरासत मांग रही हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए चिदंबरम को इन मामलों में हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी जो कि पिछले साल जुलाई से हाल फिलहाल तक कई बार बढ़ चुकी है।