Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा में स्पीकर चुने जाने से पहले प्रोटेम स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने, कांग्रेस ने सरकार पर लगा दिया ये बड़ा आरोप

image

Jun 22, 2024

Lok Sabha Protem Speaker : देश में नई सरकार के गठन बाद अब लोकसभा में स्पीकर को चुना जाना है. लेकिन इससे पहले ही सरकार और विपक्ष में प्रोटेम स्पीकर के चूने जाने को लेकर विवाद बड़ गया है. प्रोटेम स्पीकर के पद पर सरकार ने बीजेपी सासंद भर्तृहरि महताब के नाम का ऐलान कर दिया है. वो 7 बार के सांसद है. ऐसे में विपक्षी कांग्रेस ने इस पर विरोध कर कहा है की संसद में जो सबसे ज्यादा बार चुनकर आता है उसे ये पद दिया जाता है जिस हिसाब से कांग्रेस सांसद के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहिए था. के सुरेश 8 बार के सांसद है. कांग्रेस ने बीजेपी के ऊपर परंपरा को तोड़ने का भी आरोप लगाया है. जिसपर बीजेपी का कहना है की कांग्रेस को के सुरेश की वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उन्हे विपक्ष का नेता बनाना चाहिए.  

 

कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस का कहना है की बीजेपी ने लोकसभा की परंपरा को तोड़ते हुए प्रोटेम स्पीकर के नाम का ऐलान कर दिया है जो की पूरी तरह से गलत है. कांग्रेस का कहना है की 18वीं लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद कोडिकुन्निल सुरेश है. जिस कारण से उन्हे लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर का पद देना चाहिए.

बीजेपी ने कहा – कांग्रेस उन्हे नेता विपक्ष बनाये

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस को के. सुरेश को ही लोकसभा में नेता विपक्ष बनाना चाहिए. ऐसे में सदन के शुरु होने से पहले ही दोनो मुख्य दल एक-दूसरे के सामने है. अभी लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है. लोकसभा में जब तक अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब-तक प्रोटेम  स्पीकर को ही लोकसभा का संचालन करना होता है.

Report By:
Devashish Upadhyay.