Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्ली: दीपावली के अवसर पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की तैयारी

image

Oct 7, 2019

खुशियों का त्यौहार दीपावली कुछ दिनों में आने वाला है। यह त्यौहार पांच दिनों तक चलने वाला हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व होता है। मां लक्ष्मी की पूजा, मिठाइयों, दीपकों से जगमगाता घर के साथ हम सब आतिशबाजी का भरपूर आनंद तो ले लेते हैं, किन्तु उसके बाद जो प्रदूषण होता है, उसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में पटाखों के कारण दीपावली के अवसर पर वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। इसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना कठिन हो जाता है। दिल्ली-एनसीआर में पाबंदी के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण को पूरी तरह से रोकने में सफलता नहीं मिल रही है।

प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इस दीपावली मार्केट में ग्रीन पटाखे उपलब्ध

प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इस दीपावली मार्केट में ग्रीन पटाखे उपलब्ध होंगे। इन पटाखों की कीमत भी कम रखी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को ऐलान किया है कि दीपावली के लिए ग्रीन पटाखे अब मार्केट में उपलब्ध होंगे। इनसे 30 फीसद तक कम प्रदूषण होता है और ये सस्ते भी होते हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट में नकली ग्रीन पटाखे न बेचे जायें और इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा है कि अगर कोई नकली पटाखे बेचते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।