Loading...
अभी-अभी:

हेमंत कटारे ने दी एफआईआर को चुनौति, पहुंचा हाईकोर्ट!

image

Feb 17, 2018

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अटेर विधायक हेमंत कटारे पर दुष्कर्म का आरोप लगा था और उसी के चलते अब हेमंत कटारे ने हाईकोर्ट की ओर रूख कर लिया है। आपको बता दें कि कटारे ने पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गईं दो एफआईआर को चुनौती दी है। और इन पुनरीक्षण याचिकाओं पर हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। 

गौरतलब है कि हेमंत कटारे के खिलाफ भोपाल के दो थानों में पहले ही दो एफआईआर दर्ज हैं और उसी को चुनौति देते हुए हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिकाएं अधिवक्ता प्रियंकुश जैन के द्वारा दायर की गई थीं। वहीं रेप के मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर विशेष जांच दल (SIT) ने 16 फरवरी को 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है, इसके साथ ही इस मामले में कटारे को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विक्रमजीत की गिरफ्तारी पर भी 10,000 का इनाम घोषित किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद ​हेमंत कटारे पर दुष्कर्म, बंधक बनाए रखने और धमकी सहित कई मामलों में केस दर्ज किया गया। भोपाल के बजरिया और महिला थाने में यह केस दर्ज किया गया है। बता दें कि हेमंत कटारे म.प्र. की अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक है। और कहीं न कहीं यह राजनीतिक पार्टियों की राजनीति के शिकार भी हो सकते है।

हेमंत कटारे पर यह केस 21 साल की एक युवती की शिकायत पर दर्ज किया गया है, बावजूद इसके पीड़िता पर भी विधायक हेमंत कटारे को ब्‍लैकमेल करने तथा उनसे पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। वहीं छात्रा ने जेल से ही डीआईजी भोपाल को एक पत्र लिखकर विधायक कटारे के काले चिठ्टों के बारे में बताया और साथ ही यह भी बताया कि ​कैसे वह उसे बंधक बनाकर  उसके साथ दुष्कर्म करता था। और उसे धमकी देता था।

कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाने वाली लड़की माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा है और उसने 23-24 जनवरी के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें युवती हेमंत कटारे रेपिस्ट बताती हुई नजर आ रही है। वीडियो में लड़की का कहना था कि अटेर विधायक हेमंत कटारे एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है, उसने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है, मेरे उसके साथ फिजिकल रिलेशन रहे हैं और उसके पास मेरे कुछ फोटो और वीडियो है जिसके नाम पर वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। 
वहीं हेमंत कटारे ने इस वीड़ियो पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह वीडियो मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था, लड़की जो आरोप इस वीडियो में लगा रही है वे सब निराधार है, लड़की मुझे ब्लैकमेल करना चाहती थी और इसके बदले में उसने मुझसे 2 करोड़ की मांग की थी। जिसके बाद छात्रा को गिरफतार कर लिया गया ​था।