Mar 11, 2020
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देश में अब तक कोरोना के 47 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इसके बाद भी भारतीयों में होली मनाने का उत्साह कम नहीं हुआ है। कल देशवासियों ने जमकर होली का जश्न मनाया। हालांकि होली से पहले ये आशंका जाहिर की जा रही थी कि पूरी दुनिया में तबाही मचा रही ये बीमारी होली के रंग में भंग डाल सकती है। किन्तु फिलहाल ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया। देश भर से होली की रंगबिरंगी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख कर लगता है कि लोगों ने बेखौफ होकर होली का त्योहार मनाया है।
कोरोनो वायरस से बचाव के लिए बुनियादी कदमों का पालन करने का आग्रह
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देशवासियों को होली की बधाइयाँ दी हैं और लोगों से कोरोनो वायरस से बचाव के लिए बुनियादी कदमों का पालन करने का आग्रह किया है। आधिकारिक ट्विटर हैंडल से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, गुड मॉर्निंग और होली की शुभकामनाएँ। रंग के त्योहार का आनंद लेते हुए, कुछ आसान उपाय हमें और दूसरों को COVID19 से बचाएंगे।