Loading...
अभी-अभी:

सियासी हलचल के बीच शोभा ओझा का बड़ा बयान कहा, विधानसभा में सिद्ध करेंगे बहुमत

image

Mar 11, 2020

भारत में काफी लंबे समय से राजनीतिक उथल पथल देखने को मिल रही है जिसका प्रभाव अब मध्यप्रदेश की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है। भाजपा अपने मध्‍यप्रदेश के विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम ले आई है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश के अपने विधायकों को किसी दूसरे राज्‍य में भेजने की तैयारी कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता शोभा ओझा का कहना है कि हमारे पास पर गिनती है, जो हम विधानसभा के पटल पर साबित कर देंगे। हालांकि, राजनीति के जानकारों का मानना है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद कमलनाथ सरकार की अब उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है।

बेंगलुरु विधायक हमारे साथ...
अपने बयान में शोभा ओझा ने कहा, 'हमारे पास नंबर की कोई कमी नहीं है। बेंगलुरु वाले विधायक हमारे साथ हैं, वो कांग्रेस के साथ हैं। विधानसभा में हम अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। भाजपा के विधायक भी हमारे टच में हैं। कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं। विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं, क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा के चलते उन सबके ​भविष्य दांव पर हैं।

कांग्रेस की सरकार पर कोई संकट नहीं
बता दें कि, इससे पहले दिग्विजय सिंह भी दावा कर चुके हैं कि मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर कोई संकट नहीं और समय आने पर बहुमत साबित कर दिया जाएगा।