Loading...
अभी-अभी:

खजुराहोः चाइनीज पर्यटकों के पास से चंदेलकालीन प्राचीन जैन प्रतिमा जब्त

image

Sep 23, 2019

देवेन्द्र चतुर्वेदी - विश्वदाय स्मारक परिसर के प्रवेश द्वार खजुराहो में सुरक्षा जाँच के दौरान 2 चाइनीज पर्यटकों के पास से चंदेलकालीन प्राचीन जैन प्रतिमा जब्त की गई है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कनाडा से खजुराहो की पेरिट लेडी की प्रतिमा को भारत लाते हैं, लेकिन खजुराहो से देश की धरोहर के रूप में बेशकीमती प्रतिमाओं की तश्करी खूब फलफूल रही।

घटना के बाद खजुराहो सर्कल में सीनियर, जूनियर कंसरवेशन असिस्टेन्ट रिपोर्ट दर्ज करवाने एवं प्रतिमा को पाने के लिए नदारद रहे।

प्रतिमा को खजुराहो म्यूजियम को सुपुर्द कर चाइनीज पर्यटकों को बिना कोई कार्यवाही के छोड़ा

हम बात कर रहे है विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो की, जहां कल सुबह खजुराहो मन्दिरों की सुरक्षा में तैनात SIS गार्डों नें जब चाइनीज पर्यटकों के बैग की तलाशी सेने लगे तो उस बेग में चंदेलकालीन प्राचीन प्रतिमा बरामद हुई। SIS गार्ड एवं भारतीय पुरातत्व संग्रालय के सह अधीक्षक के. के. वर्मा ने खजुराहो के थाने पहुँचकर पुलिस द्वारा जब्त प्राचीन चंदलेकलीन जैन प्रतिमा को अपने सुपुर्द कर, उसे खजुराहो संग्रालय में स्थापित कर दिया। वहीं खजुराहो ने प्राचीन चंदेलकालीन जैन प्रतिमा को खजुराहो म्यूजियम को सुपुर्द कर चाइनीज पर्यटकों को बिना कोई कार्यवाही कर छोड़ दिया, जिनमें से एक का नाम गु फेंग्फेंग एवं दूसरे का नाम झु मिन है।