Loading...
अभी-अभी:

जलमग्न हुआ शीतला माता मंदिर, प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ा..

image

Sep 23, 2019

त्रिलोक राठौर : नर्मदा किनारे स्थित वर्षों पुराना एक मात्र शीतला माता मंदिर,जो प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ गया। मंदिर व ग्यारह शिवलिंगों का विस्थापन नहीं होने से नर्मदा के बड़े हुए जलस्तर में जलमग्न हो गए। जिसके चलते श्रद्धालुओ को त्योहारों पर माता शीतला के दर्शन व पूजा से वंचित रहना पड़ेगा। 

मंदिर नहीं हुआ स्थापित
नियमानुसार डूब क्षेत्र में आने वाले मंदिरो को बारिश के पहले डूब क्षेत्र से हटाकर अन्य स्थल पर स्थापित किया जाना था और इसके लिए एक बड़ी राशि भी खर्च कर खलघाट मार्ग बड़ी जीन के आगे एक ओटले का निर्माण भी किया गया था लेकिन मंदिर वहां स्थापित नहीं किया जा सका जिसके कारण बना ओटला भी दयनीय स्थिति में पहुँच गया है। शीतला माता मंदिर पर शीतला सप्तमी व अन्य शुभकार्य शादी की शुरुआत के लिए माता शीतला के पूजन का बड़ा महत्व है।

हिन्दू समाज में रोष व्याप्त
प्रशासनिक कमजोरी के चलते आखिरकार शीतला माता मन्दिर का विस्थापन नहीं हो सका,यदि समय रहते विस्थापन हो जाता तो कहीं ना कहीं हिन्दुओं को आस्था का केंद्र सुरक्षित होता किन्तु ऐसा नहीं हो सका,बरहाल शीतला माता का मंदिर माँ नर्मदा के आगोश में पूरी तरह समा चुका है जिसको लेकर हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त है।