Loading...
अभी-अभी:

डेढ़ माह के मासूम बच्चे को जूनियर डॉक्टरों ने लगाया गलत टीका, बच्चे की मौत

image

Jun 11, 2018

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर समुदाय केंद्र में डेढ़ माह के मासूम बच्चे को जूनियर प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों के द्वारा गलत टीका लगाने से बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीनियर डॉक्टरों द्वारा टीका नहीं लगाया गया और प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के द्वारा टीका लगाने से ही मासूम बच्ची की मौत हुई है। जिसके बाद परिजनों ने आज सामुदायिक केंद्र पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है वही बच्चे का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज मैं बच्चों की मौत का मामले से अभी तक अस्पतालों में सबक ना लेते हुए अक्सर अस्पतालों के लापरवाही देखने को मिल रही है और शायद यही वजह है कि लखनऊ के सबसे बड़े अस्पताल केजीएमयू ट्रामा सेंटर में कल हुई 3 बच्चों की मौत का मामला और आज लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर सामुदायिक केंद्र डॉक्टर की लापरवाही से  डेढ़ महीने के मासूम की गलत टीका लगने से मौत हो गई है।

परिजनों का आरोप है कि मल्हार समुदाय केंद्र में कल जब बच्चे को टीका लगा जिसके बाद बच्चे को बुखार आ गया उसके बाद उसकी तबीयत और खराब हो गई और दूसरे डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि टीका गलत लग गया है जिसकी वजह से बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। वहीं आज बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने सामुदायिक केंद्र पर आज जमकर हंगामा किया और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।