Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने नहीं सुनी रेप पीड़िता की गुहार, आयोग की फटकार के बाद लिखा गैंगरेप का मुकदमा

image

Jun 11, 2018

कानपुर देहात में दलित गैंगरेप पीड़िता न्याय की आस में थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों की चौखटों के चक्कर लगाती रही है लेकिन कानपुर देहात पुलिस ने पीड़ित परिवार की एक ना सुनी न्याय की आस में एक महीने से ज़्यादा का वक्त गुज़र गया और पुलिस अपने ढर्रे पर कायम रही, वहीं जब मामले का संज्ञान एस सी एस टी आयोग ने लिया और कानपुर देहात पुलिस को लताड़ लगाई तब आनन फानन में पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया लेकिन इस कार्यशैली ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है की आखिर एक महीने के वक्त में पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता के बयान के बाद उसका मेडिकल क्यों नही कराया 

इस बार खाकी की उदासीनता का शिकार कानपुर देहात ज़िले के रसूलाबाद कोतवाली के कपरहट गाँव की रहने वाली पूजा बनी घटना लगभग एक महीने पहले की है जब दलित किशोरी पूजा की माने तो गाँव के ही सत्यम शुक्ला छोटे शुक्ला रोहित और शैलेन्द्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी हवस का शिकार बनाया घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूजा शौच के लिए गयी थी उसी दरमियान दबंग उसे जबरन उठा ले गए थे और लगभग 8 घंटे तक दलित किशोरी की अस्मत के साथ खेलते रहे जिसके बाद पीड़ित पूजा और उसका परिवार रसूलाबाद थाने पहुंचा और अपने साथ हुयी वहशताना वारदात के बारे में बताया लेकिन दलित किशोरी पूजा की पुलिस ने एक ना सुनी और उसे थाने से बैरंग लौटा दिया गया गैंगरेप छोड़ दीजिये रसूलाबाद पुलिस ने छेड़छाड़ तक का मुकदमा दर्ज नही किया।

जिसके बाद पीड़ित परिवार इन्साफ की आस में दर दर भटकता रहा। क्या थाना क्या चौकी और क्या पुलिस अधिकारी न्याय की आस में सबकी चौखटों पर माथा टेका लेकिन किसी को भी गैंगरेप पीड़िता और उसके परिवार का दर्द नही दिखा ये सिलसिला चलता रहा और एक महीने से ज़्यादा का वक्त गुज़र गया जीवके बाद दलित परिवार ने एस सी एस टी आयोग से फ़रियाद की आयोग ने पीड़ित परिवार को राहत देते हुए कानपुर देहात पुलिस को लताड़ लगायी और गैंगरेप का मुकदमा तत्काल दर्ज करने का फरमान जारी किया जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण को पेशबंदी के रूप में भी देख रही है पुलिस का कहना है की पूजा के परिवार में गैंगरेप के आरोपियों ने पहले मुकदमा लिखाया था और ये मुकदमा हो सकता है पेशबंदी में लिखाया गया हो पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है वहीं पुलिस ने आयोग की लताड़ के बाद 5 लोगो के खिलाफ नामजद गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।