Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनावः भाजपा ने की 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

image

Mar 21, 2019

गुरूवार की शाम भाजपाई के लिए एक नया समाचार ले कर आई। बहुत इन्तज़ार के बाद आखिर को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई, जिसमें कुल मिला कर 184 नाम शामिल हैं। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के वरिष्ठ नेता जे.पी. नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे अर्थात् लालकृष्ण आडवाणी चुनावी सीन से बाहर हो चुके हैं। गांधीनगर से छह बार सांसद रह चुके आडवाणी 91 साल के हो चुके हैं और इस बार भाजपा की तरफ से ये संकेत भी मिल रहे थे कि 75 की उम्र के पार नेताओं को टिकट नहीं दिया जायेगा। साथ ही इस सूची में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों के लिए भी भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिसमें कुछ नये चेहरे  शामिल हैं। अन्य पांचों सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा ने अपने पुराने दिग्गजों, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक को प्रत्याशी घोषित किया है।

पश्चिम यूपी में भाजपा के चर्चित चेहरे

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए भी भाजपा ने 28 प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है। इस बार भी भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश में सियासी जंग फतह करने के लिए पुराने चेहरों के सहारे मैदान में उतरेगी। भापजा ने जाट, राजपूत और वैश्य समुदाय के लोगों को उतार कर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है। भाजपा ने पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर संजीव बालियान, बागपत से सत्यपाल सिंह, बिजनौर से कुंवर भारतेन्द्र, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, गाजियाबाद से वीके सिंह, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) डॉ. महेश शर्मा, अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम, मथुरा से हेमा मालिनी, एटा से राजवीर सिंह, आंवला से धर्मेंद्र कुमार कश्यप, बरेली से संतोष गंगवार और लखीमपुर खीरी से अजय कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।