Loading...
अभी-अभी:

कॉप के 14वें सम्‍मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित

image

Sep 9, 2019

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में संयुक्‍त राष्‍ट्र के तत्‍वावधान में आयोजित कॉन्‍फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप) के 14वें सम्‍मेलन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस कॉन्‍फ्रेंस में करीब 200 देशों से प्रतिनिधि जुटे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया वहीं ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से दनिया को आगाह किया।

दुनिया को भी जल्द ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगानी होगी

भारत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी सफलता पाई है, आज भारत में शौचालयों की संख्या 38 से 99 फीसदी तक पहुंची है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत आने वाले समय में बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है, भारत 21 मिलियन हेक्टेयर्स से लेकर 26 मिलियन हेक्टयर्स बंजर भूमि को 2030 तक उपजाऊ करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्‍लास्टिक का कचरा भी मरुस्‍थलीकरण को बढ़ा रहा है। प्‍लास्टिक का कचरा न केवल स्‍वास्‍थ्‍य का प्रभावित कर रहा है, यह धरती की उर्वरता के लिए भी समस्‍याएं पैदा कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की ओर बढ़ चुका है। कहा कि दुनिया को भी जल्द ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगानी होगी।