Loading...
अभी-अभी:

एनसीपी नेता अजित पवार का पार्टी के दूसरे पक्ष ने किया विरोध

image

Nov 23, 2019

सरकार गठन के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने वाले एनसीपी नेता अजित पवार का पार्टी के दूसरे धड़े ने विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित के खिलाफ एनसीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर के परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।

पार्टी और परिवार टूट गए...
बता दे कि इससे पहले, सुप्रिया ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा कि मेरे पार्टी और परिवार टूट गए हैं। जिंदगी में कभी इतना ठगा हुआ महसूस नहीं किया है। प्यार दिया, बचाव किया, लेकिन क्या मिला? जिंदगी में अब किस पर यकीन करें?

शरद पवार की पीठ पर चाकू घोंपा
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर एनसीपी अवाक-सी रह गई। एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि पवार परिवार में विद्रोह हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रमुख शरद पवार की पीठ पर चाकू घोंपा गया है। लेकिन इसके इतर शुक्रवार देर रात 11 बजे से शनिवार सुबह आठ बजे के बीच ऐसा खेल हुआ, जिसकी बीजेपी के भी कई बड़े नेताओं ने कल्पना नहीं की थी। सुबह आठ बजे तक देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके थे। इस प्रकार सभी आशंकाओं को खारिज करते हुए मोदी-शाह की जोड़ी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लिया।