Mar 7, 2024
MAHASHIVRATRI 2024: महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को मनया जायेगा, शिवपुराण महाशिवरात्रि महत्त्व सिद्ध करते हुए कहा गया है कि जो प्राणी इस दिन शिव की उपासना करता है, वह साल भर किए उपवासों से कई गुणा पुण्य की प्राप्ति करता है। शिवपुराण के मुताबिक शिव को अर्पित किए जाने वाले द्रव्यों के शुभफल भी अलग-अलग होते हैं। शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। वंश विस्तार के लिए शिवलिंग पर उनके सहस्रनाम मंत्रों से घी की धारा चढ़ानी चाहिए। विवाह की इच्छा रखने वालों को जलदूध, बेलपत्र, गंगाजल, शमीपत्र, नारियल पानी,भांग, खोए की मिठाई और गुलाबी गुलाल से अभिषेक करना चाहिए।
शास्त्रों के अनुसार शमीपत्रों से पूजन करके मनुष्य मोक्ष प्राप्त करता है। मदार पुष्प अर्पित करने से नेत्र और हृदय विकार दूर होते हैं और धतूरे से विषैले जीवों से खतरा नहीं रहता। बेला के पुष्प से पूजा करने पर भगवान शिव मनोनुकूल पति/पत्नी प्रदान करते हैं। जूही के फूलों से पूजा करने पर घर में अन्न की कमी नहीं होती। हरसिंगार से पूजा करने पर रसुख-संपत्ति की वृद्धि होती है। राई के फूल चढ़ाने पर शत्रु परास्त होते हैं