Loading...
अभी-अभी:

जन्माष्टमी के अवसर पर पीएम, राष्ट्रपति व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जनता को शुभकामनाएं

image

Sep 3, 2018

देश भर में आज जन्माष्टमी का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है, इस मौके पर देश को प्रधान मंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई दी। 

पीएम मोदी ने कहा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण।

जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है निष्काम कर्म। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।

वहीं बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा है कि आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्णा।

ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म इस दिन हुआ था, इसलिए हिंदू भक्त इस दिन को बढे उत्साह के साथ मानते है माना जाता है कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार हैं जिन्होंने बुराई को हराने के लिए जन्म लिया था यह त्यौहार बुराई को हराने और प्यार और सद्भाव फैलाने का संदेश प्रदान करता है इस दिन कृष्ण ने अपने मामा कंस (एक राक्षस) को बुराई को खत्म करने के लिए मार डाला था।