Loading...
अभी-अभी:

पीएनबी महाघोटाले पर सुब्रमण्यम ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना!

image

Feb 20, 2018

पीएनबी महाघोटाले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने  वित्तमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस घोटाले पर सिर्फ अरुण जेटली ही नहीं, बल्कि पूरा वित्त मंत्रालय चुप है और तो और रिजर्व बैंक बोर्ड में बैठने वाले बैंकिंग सेक्रेटरी भी मौन हैं। 

स्वामी ने कहा है कि वित्त सचिव चुप हैं और वित्तमंत्री भी चुप हैं पूरे मंत्रालय के चुप होने पर मुझे आश्चर्य है। वहीं बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सेक्रेटरी बैंकिंग की जानकारी के बिना ये सब नहीं हो सकता। जब उनसे पूछा कि पीएनबी महाघोटाले मामले में वित्तमंत्री की बजाय दूसरे मंत्री क्यों बयान दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल हमारे पार्टी के अध्यक्ष को पूछना चाहिए, क्योंकि वह तय करते हैं कि किस मसले पर कौन प्रवक्ता बोलेगा।

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व ऑडिटर ने खुद ही कहा था कि उसने चिदंबरम को चिट्ठी लिखी थी जिसमें लिखा था कि जुलाई में इतने LoU जारी हुए थे, तो जांच में सामने आएगा कि यह किसको पता था और किसको नहीं पता था? इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया रघुराम राजन की जय जयकार कर रहा था, जब मैंने उसको निकालने के लिए कहा था।

बता दें कि शेट्टी ने लॉन्ग टर्म का LoU जारी कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि नीरव और मेहुल को कम से कम एक और साल के लिए पैसा मिलता रहे। पिछले साल मार्च तक से LoU जारी करने की गति में तेजी आई और 1 मार्च से 2 मई 2017 तक औसतन हर रोज दो LoU जारी किए गए। इनसे सबसे ज्यादा चौकसी के उद्योग को फायदा हुआ। हालांकि इस दौरान नीरव की कंपनी के लिए कितने LoU जारी किए गए इसका डेटा अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है।