Loading...
अभी-अभी:

चुनाव के बीच मणिपुर में उग्रवादी हमले में दो सीआरपीएफ जवानों की मौत, भड़का दंगा

image

Apr 27, 2024

मणिपुर में सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए मणिपुर में जारी हिंसा अभी थमती नजर नहीं आ रही है. लोकसभा चुनाव के एक दिन बाद नरसेना इलाके में कुकी चरमपंथियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमला करने की खबर आई है. खबर है कि हमले में दो जवान शहीद हुए हैं.

आधी रात से सुबह तक गोलीबारी...

मणिपुर पुलिस ने इसकी जानकारी दी और कहा कि कुकी चरमपंथियों ने आधी रात से 2.15 बजे तक हमला किया. हमले में मारे गए जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नरसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के थे.

पिछले साल मई में शुरू हुई थी हिंसा

मणिपुर में हिंसा पिछले साल 3 मई को शुरू हुई थी. वहां अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों को भी वहां हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में लूटे गए हथियार अब तक बरामद नहीं हो सके हैं. जहां ज्यादातर लोगों को मणिपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है, वहीं असम राइफल्स को लेकर एक खास समुदाय में गुस्सा है. शरारती तत्वों द्वारा आईईडी के डर से सुरक्षा बलों के वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है। स्थानीय पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया गया है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA