Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी को राखी बांधने पाकिस्तानी बहन भारत पहुंची

image

Aug 14, 2019

भाई बहन का पर्व राखी आ रहा है और इसके लिए सभी बेताब हैं। ऐसे में बीते 24 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानते हुए राखी बांधने वाली पाकिस्तान निवासी कमर इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी को राखी बांधने दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जी हाँ, आपको बता दें कि कमर 15 अगस्त यानि कल गुरुवार को पीएम मोदी को राखी बांधने वाली हैं। इसी के साथ वह कल लाल किले पर पीएम के संबोधन को भी सुनने वाली हैं। सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमरजहां जबसे हिंदुस्तान आई हैं, वे पाकिस्तान वापस नहीं लौटी हैं। आपको बता दें कि कमर इस रक्षाबंधन पर पीएम मोदी के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आई हैं। हाल ही में कमर ने एक इंटरव्यू दिया और उन्होंने कहा कि, जैसे एक बहन को अपने भाई से मिलने पर खुशी मिलती है, वैसे ही उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके मिलती है और उन्हें गर्व है कि वे पीएम मोदी की बहन हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सभी फैससों से खुश है कमरजहां

आपको बता दें कि पीएम मोदी अपनी बहन कमर जहां से बहुत प्यार करते हैं और उनकी हर खुशी का ख्याल रखते हैं। जी दरअसल बीते दिनों ही पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए, जिन पर कमर ने बात की और कहा, वे अपने भाई के लिए हुए फैसलों से खुश हैं और उन्होंने देश हित में फैसले लिए हैं। वहीं आगे बात करते हुए कमर ने कहा, उनके भाई ने जो भी फैसले लिए हैं वे देश हित में लिए हैं। ट्रिपल तलाक बिल पास करके उनकी सरकार ने मुस्लिम बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। इसके अलावा धारा 370 और 35ए हटाकर उन्होंने कशमीर के लोगों को असल मायने में आजादी दी है और इससे वहां के लोगों को क्या फायदा पहुंचेगा यह आने वाला समय बता देगा।