Mar 19, 2024
Patanjali Misleading Ads Case: सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को अवमानना नोटिस जारी कर दो हफ्ते बाद कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है... कोर्ट ने यह आदेश पतंजलि आयुर्वेद के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले भी बाबा रामदेव को नोटिस भेजकर कोर्ट में तलब किया था... अदालत ने पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण और योग गुरु रामदेव से तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने संगठन के विज्ञापनों के प्रकाशन पर भी रोक लगा दी थी... इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा, 'पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन झूठे दावे कर रहे हैं और गुमराह करने वाले हैं।'
सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी -
पतंजलि आयुर्वेद ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया फिर भी विज्ञापन छप गया... ऐसे में जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने नाराजगी जताई और बाबा रामदेव और एमडी आचार्य बालकृष्ण से जवाब मांगा. जब कोई जवाब नहीं आया तो कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया और अवमानना नोटिस जारी किया. पतंजलि के विज्ञापनों में बाबा रामदेव की तस्वीर भी शामिल थी. ऐसे में कोर्ट ने उन्हें भी पार्टी बनाते हुए पूछा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए?