Loading...
अभी-अभी:

नोएडा: प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन टूसी ने मुसलमानों से किया मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं से जुड़ने का आग्रह

image

Nov 11, 2019

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन टूसी ने मुसलमानों से आग्रह करते हुए कहा है कि उन्हें मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं के साथ जुड़ना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए प्रिंस याकूब ने कहा है कि इस तरह देश के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों को भाईचारे की मिसाल पेश करनी चाहिए। बता दें कि प्रिंस याकूब, अंतिम मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा करते हैं।

टूसी ने मंदिर निर्माण के लिए सोने की ईट देने का किया था वादा

प्रिंस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ऐतिहासिक अयोध्या मामला का समझौता किया है और हम सभी को इस फैसले को खुशी से स्वीकार करना चाहिए। टूसी ने कहा कि हिन्दू और मुसलमानों को राम मंदिर निर्माण के लिए एक साथ आना चाहिए ताकि एक धर्मनिरपेक्ष और धार्मिक भाईचारें की मिसाल विश्व के सामने पेश की जा सके। टूसी ने मंदिर निर्माण के लिए सोने की ईट देने का वादा किया था। टूसी ने कहा कि मैं अपने वादे पर अटल हूं और इस ईट को पीएम मोदी नरेंद्र को सौप दूंगा। जब भी मंदिर की नींव रखी जाएगी, मैं पीएम मोदी को ईंट सौंप दूंगा। आपको बता दें कि शनिवार 09 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए विवादित जमीन पर रामलला का हक़ माना है, वहीं मस्जिद के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है।