Loading...
अभी-अभी:

राजनेताओं के हथकंडो की वजह से राम मंदिर नहीं बन सका : शंकराचार्य सरस्वती

image

May 10, 2018

राम मंदिर को लेकर जगदगुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि राम मंदिर के उपर आने वाले निर्णय की सभी प्रतीक्षा कर रहे हैं, ये निर्णय अनुकूल भी हो सकता है और प्रतिकूल भी। सुप्रीम कोर्ट के जजों से हुई बातचीत में शंकराचार्य ने कहा है कि राम मंदिर पर फैसला सितंबर माह तक आ जाएगा। उन्होंने कहा है कि राजनेताओं के हथकंडो की वजह से राम मंदिर नहीं बन सका है।

सरकार अपनी भूल सुधारे और आरएसएस से सलाह ले
ओम्कारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित करने के मामले में और आदि शंकराचार्य के जन्म को लेकर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने सरकार को नसीहत दी है कि आदि शंकराचार्य के जन्म की गणना अंग्रेजों की तिथि के अनुसार की गई है इसे लेकर सरकार अपनी भूल सुधारे और अगर उसे जानकारी नहीं है तो आरएसएस से सलाह ले। 

परियोजनाएं नदियों की सेहत के लिए ठीक नहीं
शंकराचार्य ने कहा है कि परियोजनाएं नदियों की सेहत के लिए ठीक नहीं। नर्मदा के लिए भी सरकार को चाहिए की वो इसकी परियोजनाओं को रद्द करे, बाबाओं को राज्यमंत्री के दर्जे पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सत्तारूढ़ दल को दिन में तारे दिखाई देने लगते हैं, वोट बैंक के लिए ऐसा किया जाता है, राजनेता कभी संतों के भक्त बन जाते हैं कभी उन्हें पिटवाते हैं, राजनेता किसी भी दल के हों कभी भी कुछ भी करवा सकते हैं।