Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : दो दुकानदारों में हुआ विवाद, हाथापाई के दौरान एक दुकानदार की मौत

image

May 10, 2018

ग्वालियर के कंपू इलाके में बुधवार की शाम दो दुकानदारों में विवाद हो गया, विवाद के बाद हाथापाई के दौरान एक दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए मृतक के शव का पीएम कराया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले की कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल ग्वालियर के कंपू स्थित महावीर भवन के सामने किशन चंद नाम के कारोबारी की दुकान है, पास में ही महेश बंसल की दुकान है। बताया जा रहा है कि महेश बंसल गैस सिलेंडरों से रिफिलिंग का काम करते हैं इसी बात को लेकर पड़ोसी किशनचंद परेशान रहते थे, दोनों दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। 

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
बता दें बुधवार शाम को जब महेश बंसल दुकान पर सिलेंडर से रिफलिंग कर रहा था, उसी दौरान किशन चंद का बेटा महेश की दुकान पर पहुंचकर मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगा। ये देख महेश बंसल ने मोबाइल छीनकर मारपीट शुरू कर दी, बेटे को पिटता देख किशनचंद बीच बचाव करने आया तो महेश ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की। इस दौरान किशनचंद गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर किशन की मौत हो गई। 

किशनचंद के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
किशन चंद के परिजनों का आरोप है कि पिटाई के दौरान उनके पिता की मौत हुई है। इसलिए मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जाए। खबर मिलते ही कंपू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशनचंद के शव का पीएम कराया, पुलिस अब पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गई है।