Loading...
अभी-अभी:

बिजनेस और अर्थव्यवस्था पर 'कोरोना के प्रभाव' पर बोले शक्तिकांत दास

image

Jul 11, 2020

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज वर्चुअल आयोजित किए गए सातवें SBI बैंकिग एंड इकोनोमिक्स कॉन्क्लेव को संबोधित किया। डिजिटल आयोजित हुए इस सम्मेलन में आर्थिक जगत से सम्बंधित हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। दो दिवसीय कॉन्क्लेव शुक्रवार को आरंभ हुआ था और आज RBI गवर्नर ने इस कार्यक्रम में संबोधन दिया। इस बार 'बिजनेस और अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रभाव' को सम्मेलन की थीम बनाया गया है। 

कोरोना वायरस 100 वर्षों में सबसे खराब आर्थिक संकट
RBI गवर्नर ने कहा कि, कोरोना वायरस विगत 100 वर्षों में सबसे खराब स्वास्थ्य और आर्थिक संकट है, जिसने उत्पादन और नौकरियों पर बेहद नकारात्मक असर डाला है। इसने पूरे विश्व में मौजूदा व्यवस्था, श्रम और कैपिटल के मूवमेंट को भी कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि ''भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हमारे आर्थिक तंत्र को संरक्षित रखने, वर्तमान संकट में इकॉनमी को सहयोग देने के लिए कई कदम उठाए हैं।

'RBI के लिए विकास पहली प्राथमिकता 
शक्तिकांत दास ने कहा कि 'RBI के लिए विकास पहली प्राथमिकता है, वित्तीय स्थिरता भी उतनी ही मायने रखती है। आरबीआई ने उभरते खतरों की पहचान करने के लिए अपने ऑफसाइट निगरानी तंत्र को सशक्त किया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि ''वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से NPA बढ़ेगा और पूंजी का क्षरण होगा।