Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख समाज ने संत की उपाधि से नवाजा

image

Oct 28, 2019

रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुनानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को याद करते हुए गुरुद्वारा गुरुबाग का जिक्र किया। सिख समाज ने पीएम की सराहना करते हुए उन्हें संत की उपाधि से नवाजा। अपने बयान में समाज के परमजीत सिंह अहलूवालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर विषय पर सोच-समझकर बोलते हैं। वे संत पुरुष हैं, जो उनकी बातों से भी झलकता है। गुरुनानक देव महाराज ने जिस तरह सभी धर्म-संप्रदाय का सम्मान किया, पीएम भी उसी तर्ज पर सभी को मान-सम्मान दे रहे हैं। गुरुद्वारा गुरुबाग गुरु नानक देव महाराज की चरण स्पर्श भूमि है।

गुरुनानक देव महाराज का 550वां प्रकाशोत्सव 12 नवंबर को

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुरु के इस पावन धरती का जिक्र पीएम ने हृदय से किया है। उन्हें यहां दर्शन भी जरूर करना चाहिए। ज्ञात हो कि गुरुनानक देव महाराज का 550वां प्रकाशोत्सव 12 नवंबर को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा गुरुबाग में मनाया जाएगा। इस क्रम में जहां ऐतिहासिक प्रभातफेरियों का क्रम जारी है, वहीं बीएचयू अस्पताल में लंगर भी चलाया जा रहा है।