Loading...
अभी-अभी:

भारतीय रेलवे गुजरात और महाराष्‍ट्र के कुछ रूट्स पर सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तैयारी में

image

Jun 6, 2019

राजधानी दिल्‍ली से वाराणसी के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की तर्ज पर भारतीय रेलवे गुजरात और महाराष्‍ट्र के कुछ रूट्स पर सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए इंडियन रेलवे हाल में चेन्‍नई के इंट्रिगरल कोच फैक्‍टरी में तैयार हुई मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्‍टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन को ट्रैक में उतारने की तैयारी कर रही है। योजना के तहत, जल्‍द ही इन ट्रेनों का ट्रायल रन गुजरात और महाराष्‍ट्र की मुख्य रेल लाइनों पर आरंभ किया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान सब कुछ सही रहा तो जल्‍द ही सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन के माध्यम से यात्रा के समय को लगभग 40 फीसदी तक कम किया जा सकेगा।

सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन की श्रेणी में होगी एक एयर कंडीशन्‍ड और दूसरी नॉन एयर कंडीशन्‍ड

इंडियन रेलवे के आला अधिकारी के मुताबिक, चेन्‍नई स्थिति इंट्रिगरल कोच फैक्‍टरी ने वंदे भारत एक्‍सप्रेस के बाद दो मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्‍टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन निर्मित की थी। ये दोनों मेमू ट्रेनों को मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेन से बदले जाने के लिए तैयार किया गया था। आईसीएफ चेन्‍नई द्वारा तैयार इन दोनों ट्रेनों में वह सभी खूबियां थी, जो खूबियां वर्तमान की वंदे भारत ट्रेन में भी मौजूद हैं। आईसीएफ चेन्‍नई ने एक एयर कंडीशन्‍ड और दूसरी नॉन एयर कंडीशन्‍ड मेमू ट्रेन तैयार कर वर्ष की शुरुआत में पश्चिम रेलवे को दे दी थी। अब इन्‍हीं ट्रेनों को सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन की तर्ज पर मुंबई और गुजरात के कुछ रूट्स पर चलाने की तैयारी इंडियन रेलवे कर रहा है।