Loading...
अभी-अभी:

विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दर्ज की शानदार जीत

image

Jun 6, 2019

बुधवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने आसानी से रन नहीं बनाने दिए, लेकिन 22 गज की पट्टी पर जमे हिटमैन रोहित शर्मा ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया और भारत 228 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर्स में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आपको बता दें यह विश्व कप इतिहास में पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका टीम लगातार तीन मैच हारी हो।

स्पिनरों का जीत दिलाने में रहा बड़ा योगदान  

जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को शुरुआती झटके देकर बैकफूट पर धकेल दिया, दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर बुमराह ने भारत को मैच की शुरुआत में ही मजबूत स्थिति में ला दिया, जिसके बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम मजबूत वापसी करने में सफल नहीं हो पाई। बुमराह ने अपने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर अपनी फिरकी पर नचाया। इस मैच में चहल और उनके जोड़ीदार चाइनामैन कुलदीप यादव ने एक बार फिर मध्य ओवरों में बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया और दबाव बनाकर विकेट निकाले। चहल ने चार विकेट अपने नाम किए, कुलदीप को हालांकि एक ही विकेट मिला।