Loading...
अभी-अभी:

भाजपा की दिग्गज नेत्री तमिलसाईं सुंदरराजन बनी तेलंगाना की पहली महिला राज्यपाल

image

Sep 9, 2019

हैदराबादः तेलंगाना को कल यानि रविवार को उसका नया राज्यपाल मिल गया। तमिलनाडु से आनी वाली भाजपा की दिग्गज नेत्री तमिलसाईं सुंदरराजन ने बतौर राज्य की पहली महिला गवर्नर के तौर पर शपथ ली। उन्हें लंगाना हाई कोर्ट के न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। पेशे से डॉक्टर सुंदरराजन तमिलनाडु में भाजपा की अध्यक्ष रह चुकी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक सितंबर को उन्हें तेलंगाना के दूसरे राज्यपाल के तौर पर नामित किया था।

दो बार विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी

सुंदरराजन 2013 में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव बनीं। उनके पिता कुमारी आनंदन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वह सांसद भी रह चुके हैं। उनके पति सुंदरराजन भी पेशे से डॉक्टर हैं और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सदस्य हैं। वह दो बार विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें किसी में भी सफलता नहीं मिली। इसके अलावा वह मी टू अभियान की समर्थक रही हैं। उन्होंने कहा था कि इससे पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए।