Sep 23, 2019
थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आतंकवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि बालकोट में आतंकवादी वापस सक्रिय हो गए है। बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद 44 CRPF जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि फिर से उसी तरह से ही कार्रवाई (एयर स्ट्राइक) होगी। दूसरी ओर के लोगों को भी सोचने दो, हम क्या करने वाले हैं।
आर्मी चीफ ने कहा हम संघर्ष विराम के उल्लंघन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि, पाकिस्तान आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है। हम संघर्ष विराम के उल्लंघन से निपटना अच्छी तरह जानते हैं। हमारे सैनिकों को पता है कि क्या और किस तरह कार्रवाई करना है। हम अलर्ट हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकतम घुसपैठ को विफल किया जाए। इसके साथ ही सेना प्रमुख ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी घुसपैठ करने की फ़िराक़ में हैं। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि, कश्मीर घाटी में आतंकी और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच संपर्क टूट चुका है, किन्तु लोगों-लोगों के बीच संपर्क बना हुआ है।