Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्‍ली: सर्वोच्च न्यायालय में शामिल हुये चार नये जज, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने चारों जजों को करवाई शपथ ग्रहण

image

Sep 23, 2019

देश के सर्वोच्च न्यायालय में चार नए जजों ने आज शपथ ग्रहण कर ली है। चीफ जस्टिस कोर्ट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने चारों जजों को शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण समारोह में शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीश और कई वकील मौजूद रहे। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय में 4 नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकृति दे दी थी। शीर्ष अदालत में शपथ लेने से पहले ये सभी चार जज हिमाचल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमनियन, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविन्द्र भट्ट, पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी और केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय का नाम शामिल है।

लंबित पड़े मुकदमों के बोझ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया

हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की तादाद 31 से बढ़ाकर 34 की थी। अभी तक शीर्ष अदालत में 30 जज थे, किन्तु नए जजों के शपथ लेने के बाद सभी पद भर गए हैं। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में पहली बार अब सिंगल जज की बेंच भी सुनवाई करेगी। लंबित पड़े मुकदमों के बोझ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। अभी तक कम से कम 2 जजों की बेंच सुनवाई करती थी। सिंगल जज की बेंच ज़मानत, 7 वर्ष से कम की सज़ा वाले मामलों में अग्रिम ज़मानत, मुकदमा ट्रासफर की मांग वाली अर्जियों पर सुनवाई करेगी।