Loading...
अभी-अभी:

वित्त मंत्रालय ने कैट के सभी इकाइयों पर मांगे सुझाव, व्यापारियों ने भी खुलकर रखा अपना पक्ष

image

Jun 8, 2018

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट की छत्तीसगढ़ इकाई की बैठक आज प्रदेश के व्यापारियों संगठनों के साथ रखी गई ये बैठक जीएसटी में बदलाव के लिए सुझाव को लेकर रखी गई थी बता दें की वित्त मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कुछ दिन पूर्व एक आदेश आया था जहाँ जीएसटी में बदलाव को लेकर सभी प्रदेशों के व्यापारिक संगठनों से सुझाव लेने की बात कही गई थी।

मध्यप्रदेश के 11 सामानों पर ई-वे बिल लागू

इस बैठक में व्यापारिक संगठनों ने अपना सुझाव भी दिया है बता दें की इन सभी सुझावों को 11 जून को अहमदाबाद में रखा जाएगा जिसके बाद सभी प्रदेशों के आने वाले सुझाव को वित्त मंत्रालय भेजा जाएग बता दें की यहाँ कैट की बैठक में जो मुख्य सुझाव आए हैं उनमे व्यापारियों ने कहा है की मध्यप्रदेश के 11 सामानों पर ई-वे बिल लागू है तो छग में भी 11 सामानों पर लागू हो।

हर महीने रिटर्न भरने की वैधता

बता दें की इस वक़्त छत्तीसगढ़ में सभी सामानों पर ई-वे बिल लागू है व्यापारियों का कहना है की जब मध्यप्रदेश में कुछ ही सामानों पर इसे लागू किया गया है तो छग के साथ क्यो भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने यह बात भी रखी है की जीएसटी बिल व्यवहारिक नही है कागजी कार्रवाई के लिए समय लगता है तो इसका सरलीकरण किया जाए और हर महीने रिटर्न भरने की वैधता है।

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की सुविधा

उसे बढ़ाकर तीन महीने किया जाए जीएसटी रिटर्न भरते समय व्यापारी गलती को सुधार सके इसके लिए एडिट का ऑप्शन हो ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को रिटर्न भरने के लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की सुविधा दी जाए इस तरह के तमाम सुझाव व्यापारिक संगठनों के द्वारा दी गए हैं।