Loading...
अभी-अभी:

योगी सरकार की हार का कारण भ्रष्टाचार : बीजेपी विधायक

image

Jun 1, 2018

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में हार का ठीकरा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर फोड़ते हुए बीजेपी के 2 विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार की कार्यप्रणाली और अधिकारियों के बीच व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पडा।

बलिया और हरदोई के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की मगर खुद की योगी सरकार पर तोहमत मढी कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल रही और यही उपचुनाव में हार का सबब बना। हरदोई में गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अधिकारी भ्रष्ट हैं।

किसान सरकार के रवैये से नाखुश हैं। उन्होने कहा कि वह सरकार के खिलाफ नही है मगर अधिकारी निरंकुश हो गए है और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे है। पिछला चुनाव बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लडाई लडऩे के वादे के साथ जीता था जिसमें सरकार कहीं न कहीं अंकुश लगाती नजर नही आ रही है।

अपने फेसबुक अकाउंट पर श्याम प्रकाश ने कविता के रूप में 5 लाइने लिखते हुए दावा किया कि मोदी देश में अब तक सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे है और उन्हें कोई नही हरा सकता।