Loading...
अभी-अभी:

सोना बताकर पीतल बेचने वाले दो ठग गिरफ्तार

image

Jun 10, 2018

शाहजहाँपुर पुलिस और स्वाट टीम ने एक ठगी करने बाले गिरोह दो सदस्यो को गिरफ्तार किया। शातिर ठग पीतल की मूर्ति को सोना बता कर बेच देते थे पुलिस ने इनके कब्जे से कारोबारियों से ठगे गए 50 हजार रूपये और नकली मूर्ति बरामद की है पुलिस इनके और साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग जो लोगो को पीतल की मूर्ति को सोने की बताकर बेच दिया करते थे। इन शातिर ठगों ने फरीदाबाद के एक व्यापारी अरविन्द कुमार को पीतल की गणेश की मूर्ति को सोने की बता कर उसे 5 लाख में बेच दिया। जब व्यापारी ने मूर्ति को चेक कराया तो मूर्ति पीतल की निकली। व्यापारी ने रोजा थाने में पूरे मामले की जानकारी देते हुए चार ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।  

पुलिस और स्वाट टीम ने चाँद मिया और लालू को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया इनके पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये और 2 किलो की पीतल की मूर्ति बरामद की है। ठगी करने बाल गिरोह पीतल की मूर्ति में एक ऐसा एसिड मिलाता था, जिससे पीतल की चमक बिल्कुल सोने जैसी दिखती है और पहले दूर से ही कारोबारी को वह मूर्ति दिखा लालच में फंसा लिया जाता है और फिर उनसे असली सोने की मूर्ति बताकर व्यापारियों को बेच कर फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस ने पकडे गए दोनों ठगो को जेल भेज दिया है और फरार साथियों की तलाश कर रही है।