Loading...
अभी-अभी:

जब सरकार आतंकी समर्थकों का केस माफ कर सकती है तो मुझे भी माफ कर दे : पटेल

image

Jun 10, 2018

सरकारें किसानों की सुध नहीं ले रहीं उनकी हालत बहुत दयनीय है। अब जरूरत मेक इन इंडिया की नहीं, बल्कि मेड इन इंडिया की है। हम गोरों से तो आजाद हो गए, लेकिन चाेरों पर आकर अटक गए। हम अब भी उस पाकिस्तान की ही बात करते हैं, जिसका हमारे सामने कोई वजूद नहीं है जबकि हमें अमेरिका की बराबरी करना चाहिए। आज देश पीछे नहीं जा रहा बल्कि डूब रहा है, हम सबको खासकर युवाओं काे आगे आना चाहिए। यह बात पाटीदार समुदाय के नेता  ने इंदौर में प्रेस से मिले कार्य्रकम के दौरान कही। उन्होंने हर बात में मोदी सरकार पर निशाना साधा। हार्दिक ने यह भी कहा कि सरकार आतंकी समर्थक पत्थरबाजों का केस माफ कर सकती है, फिर मैंने क्या बिगाड़ा है, मुझे भी माफ कर दे।

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पिछले कई दिनों से लगातर मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है और दौरे के दौरान हार्दिक पटेल इंदौर के पाटीदार नेता के साथ मुलाक़ात करने के साथ ही कई लोगो से मुलाक़ात करते रहे है और वो इस दौरान जब भी इंदौर दौरे पर आते है प्रेस से मुलाक़ात जरूर करते है और इस बार भी इंदौर में प्रेस से मुलाकात के दौरान हार्दिक पटेल ने काफी कुछ कहा पटेल ने कहा कि जब अटलजी प्रधानमंत्री थे, तब आडवाणी जी हिंदुत्व की बात करते थे, रथ यात्रा भी निकाली थी लेकिन जब वो पीएम प्रत्याशी बने तो रास्ता बदल दिया। यही मोदी ने भी किया वही बीजेपी सरकार में आने के अक्सर भगवान श्रीराम को हाथों में धनुष लिए तीर चलाते हुई क्यों दिखाया जाता है। क्या कभी सबरी की झूठे बेर खाते श्रीराम की तस्वीर होर्डिंग्स पर नहीं लगाई जा सकती। 

वही हार्दिक पटेल ने कहा कि किसानों को हर होर्डिंग्स में फटे-पुराने कपड़ों में ही क्यों दिखाया जाता है। उन्हें तस्वीर में तो अच्छे कपड़ों में दिखाओ। किसानों के लिए कोई भी कुछ करने को तैयार नहीं है। उनके विरोध की किसी को परवाह नहीं है वही मोदी पर सरकार पर बोलते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन की बात करती है। हम तो कम स्पीड में चलने को तैयार है, बस जो सिस्टम है वही बेहतर हो। सरकार ने देश के सारे एयरपोर्ट को संवारने का जिम्मा विदेशी कंपनियों को दे दिया। फिलाहल हार्दिक पटेल  लगातर  मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे है।