Loading...
अभी-अभी:

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान घायल

image

May 6, 2018

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह से चलाये जा रहे घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गये।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई।

घेराबंदी और तलाशी अभियान किया शुरू 
उन्होंने बताया कि शोपियां जिले के गांव बडिगाम इमाम साहिब में आतंकवादियों की छिपे होने की खूफिया सूचना के बाद सुबह सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया जब सुरक्षा कर्मी गांव में छिपे आंतकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

एसओजी का जवान घायल
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। आंतकवादियों की गोली से एक जवान ओर एक विशेष अभियान समूह (एसओजी) का जवान घायल हो गया है जिन्हें बाद में यहां सैन्य अस्पताल भेजा गया है। गांव की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजा गया है। 

गांव की घेराबंदी के बाहर सुरक्षा बल और पुलिस कर्मियों को किया तैनात 
उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गांव में दो से तीन आतंकवादियों छिपे हुए हैं। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव की घेराबंदी के बाहर सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।