Loading...
अभी-अभी:

यूएन के महासचिव के प्रतिनिधि के पद पर कार्यरत एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने दिया इस्तीफा

image

Mar 30, 2020

तेल अवीवः संयुक्त राष्ट्र के जाने माने महासचिव गुतेरस की प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के ज्वाइंट पेंशन फंड में निवेश के लिए यूएन के महासचिव के प्रतिनिधि के पद पर कार्यरत एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी निजी और पारिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 31 मार्च को बिजनेस क्लोजिंग से ऐन पहले सुधीर राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हम बता दें कि इनकी नियुक्ति गुतेरस ने अक्टूबर, 2017 में की थी। वहीं जब सोमवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में गुतेरस की प्रवक्ता से पूछा गया कि राजकुमार ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया, तो प्रवक्ता स्टीफेन डुजेरिक ने कहा कि उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है। डुजेरिक ने बताया कि गुतेरस ने राजकुमार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

एक अंतरिम प्रतिनिधि को उनकी जगह किया गया नियुक्त

वहीं इस बारें में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह समय वैश्विक बाजार के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि यह समय वित्तीय बाजारों के लिए बहुत ही अलग और कठिन है, इसलिए उन्होंने बिना समय गंवाए एक अंतरिम प्रतिनिधि को नियुक्त कर दिया है। राजकुमार की जगह गाजो को नियुक्त किया गया है। वह एक अप्रैल से अपना कार्यभार संभालेंगे। जहां यह भी कहा जा रहा है कि अब गाजो संयुक्त राष्ट्र के ज्वाइंट पेंशन फंड में निवेश के लिए नियुक्त किया है। इस फंड की स्थापना 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित करके की गई थी। संयुक्त राष्ट्र में नियुक्ति से पहले राजकुमार व‌र्ल्ड बैंक ट्रेजरी में ग्लोबल पेंशन एडवाइजरी प्रोग्राम के प्रमुख थे।