Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के साझा कोशिशों पर पीएम और शहजादे की बाचतीत

image

Mar 18, 2020

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की है। इस दौरान दोनों दिग्गजों ने कोरोना वायरस से पैदा हुए वैश्विक चुनौतियों से निपटने के साझा कोशिशों की जरूरतों पर जोर दिया। पीएम मोदी ने हाल में सार्क देशों के बीच कोरोना को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी और सलमान ने इस बात पर सहमति जताई है कि सऊदी अरब के नेतृत्व में इसी प्रकार की कवायद जी-20 देशों के समूह की तरफ से भी की जानी चाहिए।

पीएम मोदी ने मीडिया की प्रशंसा की

बता दें कि सऊदी अरब मौजूदा वक़्त में जी-20 समूह का अध्यक्ष है। इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने सांसदों को कोरोना वायरस के मसले पर संबोधित किया और इस दौरान मीडिया की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया के बड़े तबके ने कोरोना वायरस को लेकर जनता में जागरुकता फैलाई है। पीएम मोदी ने मीटिंग में कहा कि जिन प्रदेशों में हम विपक्ष में हैं, वहां पर 15 अप्रैल तक कोई आंदोलन ना करें। अगर आवश्यक हो तो ज्ञापन ही दें। संसदीय दल की इस मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन दिया और सराकर के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।