Loading...

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को दी राम नवमी की बधाई

image

Apr 2, 2020

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राम नवमी के मौके पर राष्ट्र को बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली रामनवमी हमारे मेहनतकश किसानों के लिए नवधान्य का भी अवसर होती है। श्रीराम का आदर्श जीवन हमें सदाचार, सहनशीलता, सहृदयता और मैत्री भाव का संदेश देता है। अपने-अपने कर्तव्य पथ पर हमें इन शाश्वत जीवन मूल्यों के प्रति सच्ची निष्ठा दर्शानी चाहिए।  उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि रामनवमी के उल्लास पूर्ण पर्व पर हम अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने और गौरवमई भारत के निर्माण का संकल्प लें। साथ ही विश्वव्यापी आपदा कोविड-19 वायरस का मुकाबला कर इसे परास्त करने के लिए त्यौहार मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सरकारी निर्देशों का पालन करें।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट संदेश में कहा, राम नवमी के पावन अवसर पर देश वासियों को बधाई देता हूं। पुरुषोत्तम श्री राम हमारी सांस्कृतिक परंपरा के आदर्श पुरुष हैं। उन्होंने कहा, इस वर्ष राम नवमी के अवसर पर जब देश पुनः चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है, सभी देशवासियों से अपेक्षा है कि राम के आदर्श को श्रद्धापूर्वक आत्मस्थ कर, राष्ट्र और समाज के उत्कर्ष के निमित्त इस चुनौती को स्वीकार करें। वेंकैया ने कहा कि सामाजिक आचरण में अभीष्ट मर्यादा और शुचिता रखें, शांति और एकता से इस संक्रमण के विरुद्ध अभियान में सहयोग दें।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीराम!