Loading...
अभी-अभी:

पश्चिमी ईरान में हुआ रिवोल्युशनरी गार्ड, इस्लामिक स्टेट के बीच हुआ संघर्ष

image

Jan 28, 2018

हाल ही में पश्चिमी ईरान में रिवोल्युशनरी गार्ड और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच संघर्ष हो गया। और इस दौरान दोनों ओर से तीन-तीन लोग मारे गये। वहीं इस पूरी घटना के बारे में तस्नीम संवाद समिति ने एक शीर्ष गार्ड कमांडर के हवाले से बताया कि कल हुई इस पूरी घटना में तीन रिवोल्यूशनरी गार्ड और तीन आईएस आतंकवादी मारे गये हैं। सूत्रों के मुताबिक गार्डों द्वारा हमला किए जाने से पहले ईरान की पश्चिमी सीमा पार करने के बाद 21 आईएस लड़ाकों की एक टीम का पता चला है। और वहीं तस्नीम ने गॉर्ड की जमीनी बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद पाकपोर के हवाले से बताया कि इस दौरान 16 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो भाग गये। उन दोनों को भी घेर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जून में, आईएस आतंकवादियों ने तेहरान में संसद और देश के संस्थापक अयातुल्ला रुहोल्लाह खोमेनी के मकबरे पर पर हमला किया था जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। उस हमले में हमलावर इराकी सीमा के पास पश्चिमी ईरान के कुर्द क्षेत्र के ईरानी कुर्द थे। इसके बाद इस हमले के जवाब में गार्ड ने सीरिया स्थित आईएस ठिकानों पर कई मिसाइल भी दागे थे।