Loading...
अभी-अभी:

अब स्टार्ट-अप के तहत जुड़ेंगें 60 हजार गांव : योगी

image

Jan 28, 2018

हाल ही में यूपी सीएम योगी ने स्थानीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित स्टार्ट-अप मास्टर क्लास कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 60 हजार गांवों को स्टार्ट अप के तहत जोडेगी। इन गांवों में तकनीक पहुंचाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को घर बैठे रोजगार मिल सकेगा। इस स्टार्ट अप में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। ये 60 हजार गांव पूरी तरह से तकनीकी रूप से दक्ष होंगे। योगी ने कहा कि , हर गांव में कुछ न कुछ खूबी है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। उन गांवों के युवाओं को उसी खूबी के बारे में समझाना है ताकि वह उसका प्रयोग करके अपने गांव में उद्यमिता की शुरूआत कर सकें। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की यह योजना प्रदेश के 60 हजार गांवों को स्टार्ट-अप के तहत जोड़ेगी, यह इस योजना का उद्देश्य है। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का युवा कार्य करना चाहता है। उसके पास आइडिया और इनोवेशन की क्षमता है। वह उद्यम को आगे ले जा सकता है। आगे बताया कि अगले छह माह के अंदर प्रदेश के 60 हजार गांव ऑप्टीकल फाइबल से जुड़ जाएंगे। इससे उन्हें इंटरनेट व अन्य कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईआईटी के प्रोफेसरों, वैज्ञानिकों और छात्र छात्राओं से विचार-विमर्श किया। उन्होंने ग्रामीण विद्युतीकरण, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्ट-अप के प्रस्तुतिकरण देखे। उन्होंने आईआईटी के छात्रों से गांवों में जाकर तकनीकी उन्नयन के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। वहीं मुख्यमंत्री ने कानपुर में गंगा के प्रदूषण की चर्चा करते हुए कहा कि यहीं से होकर गंगा जी प्रयागराज गई हैं। कुम्भ-2019 के पहले प्रदूषण को दूर करना है। योगी ने कहा कि आईआईटी के छात्र तकनीक के जरिए गांव, कस्बों और शहरों के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने आईआईटी के छात्रों से देश में रहकर ही तकनीक के माध्यम से विकास में योगदान करने की बात कही। यह एक अच्छा माध्यम होगा जिससे कि प्रदेश के हर गांव में स्टार्टअप योजना को प्रमोट किया जा सके। इसकी शुरुआत ‘वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट’ योजना के जरिए की है।