Oct 18, 2019
हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भाजपा धारा 370 और बालाकोट जैसे मुद्दे उठाकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। शुक्रवार को हरियाणा के गोहाना में पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में कांग्रेस पर कई संगीन आरोप लगाए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब हम सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट या धारा 370 की बात करते हैं तो कांग्रेस दर्द से छटपटाने लगती है। पीएम मोदी ने कहा कि, जब हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठने लगती है। जब हम सर्जिकल स्ट्राइक का नाम लेते हैं, बालाकोट की बात करते हैं तो कांग्रेस दर्द से छटपटाने लगती है। कांग्रेस के नेताओं को उत्तर देना चाहिए कि वे ऐसा क्यों बोलते हैं जो पाकिस्तान को अच्छा लगता है?
कांग्रेस पर जम कर किया प्रहार
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि, मैं हैरान हूं। एक तरफ दर्द और एक तरफ हमदर्द। पाकिस्तान के साथ यह केमिस्ट्री किसके लिए है? इस चुनाव में इसका जवाब ढूंढना पड़ेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस के नेताओं ने मोदी को घेरने के लिए झूठे दावे किए। उन्हीं के बयानों को पकड़कर पाकिस्तान पूरे विश्व के समक्ष अपना केस मजबूत कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि, कांग्रेस के नेताओं के कश्मीर पर जो बयान आए वह किसके काम आए? उनके बोलने का लाभ कौन उठा रहा है? पाकिस्तान कहां-कहां उसका उपयोग कर रहा है?