Loading...
अभी-अभी:

क्या हो जायेगा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का दि एंड

image

Jul 8, 2019

लोकसभा चुनाव-2019 के बाद जिस तरह से राजनीति में  उतार-चढ़ाव देखने में आ रहे हैं, वहां किसी भी परिवर्तन की उम्मीद में आश्चर्य नहीं करना चाहिए। जोड़-तोड़, घटाव-बढ़ाव के सिलसिले में आपसी असहमति ने नये इतिहास रच दिये। जो कांग्रेस कभी सर्वोच्च पार्टी हुआ करती थी आज उसकी हालत ऐसी हो गई है कि पार्टी की शाख दांव पर लगी हुई है। अब जो स्थिति सामने आई है वो यह कि निर्दलीय विधायक एच. नागेश ने कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्हें आज सुबह सभी मंत्रियों की बुलाई ब्रेकफास्‍ट मीटिंग में शामिल होना था, किन्तु इसके बजाय वे राजभवन चले गए और इस्‍तीफा देकर अपनी निजी कार से लौट गए। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे में यह भी कहा कि अगर भाजपा सरकार बनाती है तो वह उसका समर्थन करेंगे।

नागेश सहित कुल 13 विधायकों ने दिया इस्‍तीफा

इस तरह एच. डी. कुमारस्‍वामी के नेतृत्‍व में जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर खतरा गहरा गया है, क्‍योंकि अब तक नागेश सहित कुल 13 विधायकों ने इस्‍तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बागी विधायकों की कुल तादाद बढ़कर 14 पहुंच गई है। अब इस तरह विधानसभा में संख्‍याबल के लिहाज से देखें तो एक तरह से मुकाबला टाई हो गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अगर ये इस्‍तीफे स्‍वीकार हो जाते हैं तो विधानसभा में सदस्‍यों की तादाद 210 रह जाएगी। भाजपा के पास 105 विधायक हैं और इस सूरते हाल में उसके पास बहुमत के लिए 1 वोट की कमी रहेगी। वहीं ऐसे मौके पर स्‍पीकर का वोट महत्वपूर्ण हो जाएगा। इसलिए माना जा रहा है कि भाजपा अभी देखो और इंतजार करो की रणनीति पर काम कर रही है। वहीं गठबंधन वाली सरकार के माथे पर शिकन पड़ने लगी है।