Loading...
अभी-अभी:

निर्धन तबकों के लिये घोषित पैकेज को लागू कराने में राज्यपाल और राज्यपाल सक्रिय सहयोग करें : नायडू

image

Mar 28, 2020

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान निर्धन तबके के लोगों की मदद हेतु सरकार द्वारा घोषित पैकेज को लागू कराने में सभी राज्यों के राज्यपाल और केन्द्र शासित क्षेत्रों के उपराज्यपाल तथा प्रशासकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है। नायडू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों के उपराज्यपाल से राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों की चर्चा की।

‘टीम इंडिया’ की भावना से किये जा रहे प्रयासों की सराहना

बैठक में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना और पंजाब के राज्यपालों तथा दिल्ली के उपराज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने भाग लिया। उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार उन्होंने आह्वान किया कि राज्य प्रशासन सभी इलाकों में दूध, फल, सब्ज़ी जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित करे। उपराष्ट्रपति ने राज्यपालों और उप राज्यपालों से कहा, ‘‘राज्य के प्रथम नागरिक होने के नाते इस संकट से निपटने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आप राज्य सरकारों के मार्गदर्शक के रूप में प्रेरक नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं।’’ नायडू ने कहा कि आज विश्व, हाल के दशकों में संभवतः सबसे विकट स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में भारत ने इस चुनौती को पूरी गंभीरता से लिया है। उपराष्ट्रपति ने स्थिति से निपटने के लिये केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ‘टीम इंडिया’ की भावना से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

आर्थिक पैकेज एक महत्वपूर्ण कदम

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण समाज के दुर्बल वर्गों पर पड़ रहे प्रभाव के निदान हेतु सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे इन वर्गों की तात्कालिक समस्याओं का समाधान हो सकेगा। नायडू ने राज्यपालों एवं उप राज्यपालों से इस पैकेज के कारगर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिये सरकार द्वारा बीमा कवर प्रदान करने की घोषणा का भी स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि संबद्ध राज्य के विश्विद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन क्लास के जरिए शिक्षण कार्य सुचारू रखें, जिससे शिक्षा सत्र बाधित न हो। उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, धर्म गुरुओं, खेल और सिनेमा जगत की हस्तियों को कोरोना के प्रति जागरूकता के अभियान में शामिल किया जाना चाहिए। नायडू ने निजी क्षेत्र के औद्योगिक संगठनों से भी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता के आधार पर राष्ट्रीय विपदा की इस घड़ी में सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रह कर, योग, ध्यान और अध्ययन द्वारा समय का सदुपयोग करने की अपील की।