Loading...
अभी-अभी:

'लोगों को लड़ाकर राजनीतिक रोटी सेंकती है बीजेपी...' हेमंत सोरेन का पीएम पर हमला

image

Sep 19, 2024

Hemant Soren jibes PM Modi And BJP:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब भी लोगों के बीच कोई विवाद या झगड़ा होता है तो बीजेपी तुरंत राजनीतिक रोटी सेंकती है. उनकी इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम, जात-पात की राजनीति करके विपक्ष लोगों को उलझाए रखती हैं, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े और तनाव फैले. सोरेन ने बिना किसी का नाम लिए ऐसे नेताओं को बोरी में भरकर गुजरात के समुद्र में फेंक देने को कहा है.

झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि दो-तीन महीने बाद चुनाव होने वाले हैं. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ये सामंती लोग सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. लोगों से आग्रह है कि वे ऐसी स्थिति से निजात पाने के लिए तैयार रहें. मुख्यमंत्री ने यह बयान जामताड़ा के कुंडहित में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में दिया.

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अब संताल परगना और बिहार को मिलाकर एक अलग राज्य बनाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को बोरे में भरकर गुजरात के समुद्र में फेंक देना चाहिए. उनकी सरकार ने साढ़े चार साल में आम लोगों के लिए जो किया है, विपक्ष 20 साल में नहीं कर पाया और अगले 50 साल में भी नहीं कर पाएगा. केंद्र सरकार चुनाव आते ही झारखंड में डेढ़ लाख आवास देने का वादा कर रही है. जबकि यहां 20 लाख लोगों को आवास मिलना है, लेकिन बीजेपी के पास इसका कोई जवाब नहीं है. उनकी सरकार ने लाखों लोगों को अबुआ हाउसिंग से जोड़ा है. अगले पांच वर्षों में अबुआ के सभी 20 लाख गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

दुर्गा पूजा में सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर मिला. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुराने विधानसभा मैदान में पहली बार दुर्गा पूजा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तब मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग देने का वादा किया. हर साल की तरह इस साल भी पूजा आयोजन समितियां। जिला प्रशासन एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के बीच विभिन्न पूजा स्थलों पर बैठक कर बेहतर समन्वय एवं समन्वय बनाने का भी निर्देश दिया गया है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA