Loading...
अभी-अभी:

भाजपा पर शिवसेना विधायक का तंज, जिन्होंने वादे पूरे नहीं किए वो आज सत्ता में नहीं हैं..

image

Dec 28, 2019

भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सोशल मीडिया ट्रोल्स को नजरअंदाज करने की आवश्यकता है, वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जिन्होंने वादे पूरे नहीं किए वो आज सत्ता में नहीं हैं। बता दें कि आदित्य ठाकरे के बयान से पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर 15 दिसंबर को जामिया में पुलिस कार्रवाई ओर सेना अध्यक्ष के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर उनकी कड़े शब्दों में आलोचना की थी।

शिवसेना ने खुले तौर पर किया सीएए का विरोध
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने 15 दिसंबर को जामिया में पुलिस कार्रवाई को 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद दिलाने वाली कार्रवाई कहा था। जिसके बाद विरोधी पार्टियों ने उनकी जमकर आलोचना की। शिवसेना ने खुले तौर पर मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया था। इसके बाद बीते रविवार को अमृता फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा था कि कोई महज ठाकरे सरनेम के कारण कोई ठाकरे नहीं हो जाता।

अमृता का उद्धव पर हमला
इस ट्वीट में अमृता का इशारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर था। इस पर शिवसैनिक भड़क गए। पिम्परी में शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर अमृता की तस्वीर पर चप्पलें बरसाईं। इसके जवाब में अमृता ने फिर उद्धव पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोगों पर वार करके आप नेतृत्व नहीं कर सकते।