Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनावः भाजपा उम्मीदवार सरोज पाण्डेय की हुई जीत

image

Mar 23, 2018

छत्तीसगढ़ में एक सीट के लिए हुआ राज्यसभा का चुनाव आज जोगी समर्थित विधायकों के सियासी ड्रामा और मतदान बहिष्कार के साथ खत्म हुआ। जाहिर तौर पर इससे कांग्रेस को झटका लगा है, तो वहीं तमाम उठा-पटक के बीच सरोज पाण्डेय राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गईं।

वैसे संख्या के बल के हिसाब से भाजपा की जीत पक्की थी, लेकिन हार के बाद भी कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग कार्ड खेलकर अपनी सियासी रणनीति तो साध ही ली, लेकिन इन सबके बीच सवाल ये है, कि क्या इस चुनाव का फायदा विधानसभा में दोनों दल को मिलेगा ?  क्योंकि ये चुनाव तो असल में नवंबर में संभावित चुनाव रिहर्सल था।

कांग्रेस उम्मीदवार को शिकस्त...

उठापटक, चर्चा, बैठकों औऱ जोड़-तोड़ के साथ जोर अजमाइश में आखिरकार भाजपा ने कांग्रेस को पटकटनी दे ही दी। वैसे तो भाजपा की जीत तय ही थी, लेकिन फिर क्रास वोटिंग की चिंता 49 विधायक वाली पार्टी को सता ही रही थी, क्योंकि कांग्रेस ने भाजपा के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार सरोज पाण्डेय के खिलाफ पिछड़ा वर्ग कार्ड जो खेल दिया था, और उनके सामने उतार दिया था साहू उम्मीदवार, लेकिन आज वे साहू उम्मीदवार को पटकनी देने में कामयाब रहीं। वैसे इस जीत के लिए भाजपा को अपने विधायकों के साथ कई दौर की चर्चा, बैठक के साथ रणनीति भी तैयार करनी पड़ी। दिल्ली से भाजपा के नेता चुनाव के लिए रायपुर पहुंचे।

वहीं भाजपा विधायकों ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से साहू समाज को भ्रमित करने और उन्हें तोड़ने की कोशिश कांग्रेस कर रही थी, उसी का परिणाम है कि उन्हें ये करारी हार मिली है।

किसको कितने वोट...

बता दें कि 90 विधायकों के मतों के बीच तीन विधायकों के चुनाव बहिष्कार से कुल 87 मत पड़े। संख्या बल में भाजपा को  49 विधायकों में निर्दलीय विधायक का 1 वोट जो़ड़कर कुल 51 वोट मिले, वहीं कांग्रेस को 36 वोट मिले। इस तरह से भाजपा की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गईं। लेकिन अब सवाल है कि क्या सरोज पाण्डेय की ये जीत भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में फायदेमंद साबित होगी।