Loading...
अभी-अभी:

CISF को स्वर्ण जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने दी बधाई कहा,CISF स्वतंत्र भारत के सोच की पैदाइश है

image

Mar 10, 2019

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ की पांचवीं बटालियन के गोल्डन जुबली स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पथ संचलन की सलामी भी ली। पीएम ने यहां छह अधिकारी और एक जवान को सम्मानित भी किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा और संसाधनों की रक्षा करने का काम बेहद मुश्किल काम है, लेकिन आपके शानदार प्रदर्शन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। परेड के शानदार प्रदर्शन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। उन्होंने पुलिस पदक और राष्ट्रपति पदक जीता है वह भी बधाई के पात्र हैं। नए भारत की नई और आधुनिक व्यवस्थाओं को सुरक्षित रखने में आपने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पीएम मोदी ने सीआईएसएफ को स्वर्ण जयंती के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ ने देश के संसाधनों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहा है। सीआईएसएफ स्वतंत्र भारत के सोच की पैदाइश है। 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यक्ताओं के अनुसार इसे विकसित किया है। पीएम ने कहा कि यदि मैं इस समारोह में नहीं आता तो काफी कुछ गवां देता।