Aug 19, 2022
देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार मनाने के लिए कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचेगे। मुख्यमंत्री यहां करीब 4 घंटे बिताएंगे। मथुरा दर्शन से पहले सीएम योगी सुबह बलिया के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद सीएम आगरा और फिर मथुरा जाएंगे। सुबह करीब 9:45 तक सीएम बलिया पहुंचे जहां वे शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:35 बजे मुख्यमंत्री आगरा पहुंचेंगे। वहां से सीएम योगी 1 बजे वृंदावन के लिए रवाना होंगे।
सीएम ने दी बधाइयां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुआ था। उनका जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय और अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है।
श्रद्धालुओं को सीएम की बड़ी सौगात
सीएम योगी दोपहर करीब एक बजे वृंदावन के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर सीएम अन्नपूर्णा भवन वृंदावन का दौरा लेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ वृंदावन में श्रद्धालुओं को प्रसाद बाटेंगे। इसके अलावा सीएम कृष्ण नगरी में कान्हा उत्सव, अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण करेंगे। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सीएम अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करेंगे, जहां प्रतिदिन मथुरा और वृंदावन जाने वाले लगभग 5000 श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन मिलेगा। ये तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इसके बाद शाम करीब 4 बजे सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान में पूजी अर्चना करेंगे।
अन्नपूर्णा भवन की खासियत
मथुरा-वृंदावन रोड पर स्थित अन्नपूर्णा भवन 2300 मीटर के क्षेत्र में बना है। दो मंजिला अन्नपूर्णा भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 4.89 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। भवन में सुबह-शाम भक्तों को मुफ्त भोजन परोसा जाएगा। इसमें दोनों मंजिलों पर भोजनालय हैं। दोनों ही तल एयर कंडीशंड हैं और इनमें एक बार में 100 लोग खाना खा सकते हैं।