Loading...
अभी-अभी:

राजू श्रीवास्तव को आया होश: नर्स से की इशारों में बात, लोगों में खुशी की लहर

image

Aug 25, 2022

दिल्ली के एम्स में चल रहे इलाज के 15वे दिन राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। इसकी पुष्टि राजू के साले आशीष श्रीवास्तव ने की है। राजू ने एम्स के मेडिकल स्टाफ से इशारों में बात भी की। उनके पीए गर्वित नारंग ने बताया कि एम्स में डॉक्टर राजू पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। ये खबर सुनकर देशभर में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू तबसे कोमा में थे।   

नर्स से की इशारों में बात

राजू श्रीवास्तव ने आज 15 दिनों बाद आँखें खोलीं। गुरुवार सुबह होश आने पर राजू ने मेडिकल स्टाफ से बात भी की। उन्होंने नर्स से इशारों में पूछा कि वो अस्पताल में कैसे हैं? स्टाफ ने उन्हें बताया कि वो चक्कर आने पर गिर गए थे। इसलिए अस्पताल में हैं। इसके बाद अब राजू को वेंटीलेटर से हटाया गया है। इससे पहले राजू को 15 अगस्त को एक घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था। तब उन्हें बुखार आ गया था। उसके बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया था। 

लोगों में खुशी की लहर

राजू के होश में आने की खबर सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। लोग लंबे समय से राजू की सलामती की दुआ कर रहे थे। कानपुर समेत पूरे देश में उनके लिए दुआओं का सिलसिला लगातार जारी है। लोग सोशल मीडियो पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। राजू के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि वे गुड़गांव में अपने घर पर 7 दिन से लगातार रुद्राभिषेक करा रहे हैं। वहीं व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने कहा- "राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। यह खबर सुनते ही हम सभी बहुत खुश हैं। दुआएं काम आई हैं। अब वह जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच आएंगे।"

इसके अलावा चीफ एडवाइजर अजीत सक्सेना ने कहा,"देश भर की दुआएं राजू भाई के लिए काम आई हैं। अब हम सभी को पूरी उम्मीद है कि भगवान उनके साथ हैं और वह जल्द ही हम सबके बीच आएंगे।"

सुनील पाल ने दी खुशखबरी

राजू की सेहत में सुधार की पुष्टि उनके दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने भी की है। सुनील पाल ने ये दावा किया है कि राजू की हालत अब पहले से बेहतर है। वो जल्द ही और बेहतर हो जाएंगे। दवाएं अपना काम कर रही हैं, बाकी सब दुआओं पर निर्भर है। उन्होंने सभी से पॉजिटिव सोचने के लिए कहा। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने भी कहा कि राजू की हालत स्थिर है। डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट अच्छे से कर रहे हैं।    

10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक 

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था। इससे राजू बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सामने आया कि राजू के दिमाग में सूजन है। कॉमेडी किंग को ICU में रखा गया है। संक्रमण से बचाने के लिए सिर्फ राजू की पत्नी को अंदर जाने की इजाजत है। 

उनका इलाज न्यूरो डिपार्टमेंट में चल रहा है। न्यूरो फिजियोथेरेपी के जरिए उनके ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहले राजू को नली के जरिए सिर्फ जूस दिया जा रहा था, पर अब उन्हें दूध भी दिया जा रहा है। होश आने के बाद राजू को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। देश के बेस्ट डॉक्टर्स राजू का ट्रीटमेंट कर रहे हैं। पीएम भी लगातार राजू का हेल्थ अपडेट ले रहे हैं।